
नवाचार समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। दिल से किये गए आविष्कार जीवन और समाज को बदल सकते हैं। जब दिल और दिमाग मिलकर काम करते है, जब लोग एक दसरे की मदद करते है, जब टेक्नोलॉजी भलाई का काम करती है, तो मिलते है ऐसे नवाचार जो मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों का मुकाबला करते है।
इन्फोसिस फाउंडेशन, आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स के माध्यम से, इन नवाचारों के प्रभाव को पुरस्कृत कर मान्यता देता हैं, जिससे उन्हें बड़ा बदलाव लाने में मदद मिले।
आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स का चौथा संस्करण ऐसे सामाजिक नवाचारों की तलाश कर रहा है जिन्हें फण्ड देकर, उनका पोषण कर उन्हें बढ़ावा दिया जाए ताकि एक बेहतर विश्व का निर्माण हो सके।
हर एंट्री को इन पैरामीटर्स पर आँका जाएगा:
समाज को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करने वाली सामाजिक चुनौतियों का समाधान करे।
ऐसे सामाजिक नवाचार जो प्रभावी, मापनीय और सतत हो।
सार्थक बदलाव लाने के लिए समर्पित और उत्साही संस्थापक।
आरोहण अवार्ड्स के हर संस्करण में देशभर से हज़ारों एप्लिकेशन्स आते हैं जिनका प्रयास एक बेहतर कल के निर्माण के लिए होता है। मिलिए उन वजेताओं से जिनकी करुणा, साहस और प्रतिभा ने हमारे निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया और उनका मन जीत लिया।
मन में कोई सवाल?
शिक्षा, स्वस्थ्य सेवा व एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी केटेगरी में से किसी एक में अपने सामाजिक नवाचार की जानकारी भेजिए।