आविष्कार में दुनिया को बदलने की ताकत है। और यही जब दिल से करें तो ज़्यादा असरदार होता है। बड़े दिल वाले ही आविष्कार करते हैं क्योंकि उनके जीने का मकसद लोगों को बेहतर जिन्दगी देना है। वे एक बेहतर समाज बनाना चाहते हैं और जीवन को बदलना चाहता है। और इस तरह सोशल इनोवेशन का जन्म होता है।
लेकिन ऐसे विचारों को आगे ले जाने के पीछे क्या सोच काम करती है?
दिल से मदद करने की ज़रूरत है। दुनिया भर की समस्याओं में कुछ का हल करना है। एक सच्चा साथी बनना है। जब किसी विचार के पीछे सहानुभूति की यह सोच हो तो आगे का रास्ता खुद-ब-खुद सामने आ जाता है। आसपास की हर चीज बड़े काम की दिखती है और जो भी हाथ में आ जाए वह बड़ी पूंजी लगती है। और जो आप वाकई किसी बड़े मसले का हल करना चाहते हैं तो इसका विचार और आपका आविष्कार भी ऐसा हो की ज़िन्दगियाँ बदल दे। इसी हौसले से लिखी जाती है सामाजिक आविष्कार की कहानी।
आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स न केवल इस तरह के आविष्कारों का जश्न है बल्कि आपके नए विचारों को आसमान में उड़ने और बड़े बदलाव के लिए कुछ कर गुज़रने का अवसर देता है।
आरोहन सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स 2023 निम्नलिखित श्रेणियों में सामाजिक नवाचारों को पहचानेंगे और पुरस्कृत करेंगे
आरोहन सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स 2023 के नॉमिनेशन का मूल्यांकन प्रमुख उद्योग जगत, तकनीकी बैकग्राउंड एवं हमारे समुदाय और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जजेस के शानदार पैनल द्वारा किया जाएगा:
जल्द ही घोषित किया जाएगा!
बेहद योग्य एवं प्रतिष्ठित निर्णायकों का पैनल निम्नलिखित मानकों पर सभी पात्र प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगा:
सभी प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रविष्टियों का प्रोडक्ट ऑडिट भी कराया जाएगा। प्रोडक्ट ऑडिट के लिए चुनी जाने वाली शीर्ष 30 प्रविष्टियों को अंतिम दौर में प्रवेश मिलेगा। फाइनल में प्रवेश प्राप्त करने वाली प्रविष्टियों (व्यक्तिगत या प्रतिनिधियों) को ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा। आरोहन सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स ऑडिट की विस्तृत प्रक्रिया से गुज़रता है।
शुरू होने की तारीख: 10 जनवरी, 2023 सुबह 8 बजे से (आई एस टी)
अंतिम तिथि: 12 मार्च, 2023 रात 11.59 बजे (आई एस टी)
आरोहन सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें
aarohanawards@infosys.comHelpline: Monday to Friday
9:00 AM to 6:00 PM IST
08214070052