Skip to main content Skip to footer

आविष्कार, दिल से

नवाचार समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। दिल से किये गए आविष्कार जीवन और समाज को बदल सकते हैं। जब दिल और दिमाग मिलकर काम करते है, जब लोग एक दसरे की मदद करते है, जब टेक्नोलॉजी भलाई का काम करती है, तो मिलते है ऐसे नवाचार जो मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों का मुकाबला करते है।

इन्फोसिस फाउंडेशन, आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स के माध्यम से, इन नवाचारों के प्रभाव को पुरस्कृत कर मान्यता देता हैं, जिससे उन्हें बड़ा बदलाव लाने में मदद मिले।

आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स का चौथा संस्करण ऐसे सामाजिक नवाचारों की तलाश कर रहा है जिन्हें फण्ड देकर, उनका पोषण कर उन्हें बढ़ावा दिया जाए ताकि एक बेहतर विश्व का निर्माण हो सके।

श्रेणियाँ

शिक्षा

ऐसे नवाचारों के साथ भविष्य को बढ़ावा देना जो सबके लिए शिक्षा तक बेहतर पहुंच बनाए, शिक्षा के बेहतर परिणाम दे और बेरोज़गारी कम करे।

स्वस्थ्य सेवा

स्वस्थ्य सेवा तक पहुँच आसान बनाए, जीवन की गुणवत्ता बेहतर करे, बीमारियाँ रोके और समाज के हर वर्ग के लिए विकास सुनिश्चित करे।

एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी

बायोडाइवर्सिटी को तथा सर्क्युलर इकॉनमी को बढ़ावा दे, जल संसाधनों की सुरक्षा करे और जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने के लिए डीकारबोनाइज़ेशन की कोशिश को रफ़्तार दे।

निर्णय के पैमान

हर एंट्री को इन पैरामीटर्स पर आँका जाएगा:

वास्तविक समस्याएं

समाज को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करने वाली सामाजिक चुनौतियों का समाधान करे।

तीव्र समाधान

ऐसे सामाजिक नवाचार जो प्रभावी, मापनीय और सतत हो।

प्रतिबद्ध संस्थापक

सार्थक बदलाव लाने के लिए समर्पित और उत्साही संस्थापक।

आरोहण वॉल ऑफ़ फेम

आरोहण अवार्ड्स के हर संस्करण में देशभर से हज़ारों एप्लिकेशन्स आते हैं जिनका प्रयास एक बेहतर कल के निर्माण के लिए होता है। मिलिए उन वजेताओं से जिनकी करुणा, साहस और प्रतिभा ने हमारे निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया और उनका मन जीत लिया।

सुब्रह्मण्यम प्रसाद मुद्दम और अकिथा कोल्लोजु

nलाईट 360

सुब्रह्मण्यम प्रसाद मुद्दम और अकिथा कोल्लोजु

सीताराम मुथंगी

स्मार्ट विज़न ग्लासेस

सीताराम मुथंगी

शेल्टर एसोसिएट्स

वन होम वन टॉयलेट

शेल्टर एसोसिएट्स (एनजीओ)

आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स 2025 के लिए एंट्रीज़ खुली हैं।

शिक्षा, स्वस्थ्य सेवा व एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी केटेगरी में से किसी एक में अपने सामाजिक नवाचार की जानकारी भेजिए।

Apply Now