आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स 2025 के लिए एंट्रीज़ 24 अप्रैल 2025, 03:30 PM (IST) से 15 जून 2025 11:59 PM (IST) तक ली जाएंगी।
यह कांटेस्ट 18 साल से अधिक उम्र के भारत में रहने वाले सभी वैध भारतीय नागरिकों के लिए खुला है। लेकिन निम्नलिखित व्यक्ति आवेदन करने के योग्य नहीं है:
इनफ़ोसिस लिमिटेड तथा इनफ़ोसिस फाउंडेशन ("स्पांसर") के कर्मचारी और निदेशक, कांटेस्ट होस्ट करने वाली कंपनी ("एडमिनिस्ट्रेटर") और उन सभी की सम्बंधित मूल संस्थाएं, सहायक और सम्बन्ध कंपनियां, मालिक, अधिकारी, निदेशक, पार्टनर, एजेंट, प्रतिनिधि, कर्मचारी और कांट्रेक्टर, विज्ञापन तथा प्रचार एजेंसियां, वेब मास्टर और वेब सप्लायर्स (सामूहिक रूप से "रिलीज़्ड पार्टीज़") और उनके सम्बंधित आश्रित, परिवार के निकट सदस्य (माता-पिता, बच्चे, भाई-बहन और पति/पत्नी) और उसी घर में रहने वाले व्यक्ति।
हाँ, आप कर सकते हैं, लेकिन आपकी एंट्री एक सामाजिक नवाचार हो जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा या एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र की किसी समस्या का हल सुलझाए, और भारत में बड़े पैमाने पर बाजारों में उपलब्ध हो और किफायती भी हो। अपनी एंट्री भेजते समय सहायक दस्तावेज़ में अपनी कंपनी का विज़न और वेबसाइट शामिल करना न भूलें।
आप 15 जून 2025, 11:59 PM IST तक अपनी एंट्री में बदलाव कर सकते हैं। इसके बाद एप्लिकेशन में कोई बदलाव संभव नहीं तथा एंट्री भी नहीं ली जाएंगी।
हाँ, आप भेज सकते हैं। कृपया प्रश्न 2 देखें कि कौन आवेदन करने के योग्य नहीं है।
निम्नलिखित पैरामीटर्स को पूरा करने पर आपकी एंट्री को योग्य माना जाएगा –
कृपया कांटेस्ट के नियम और शर्तें देखें।
आपका वीडियो निर्णायकों को आपके नवाचार की ओरिजिनालिटी, प्रभावशीलता और पहुंच के बारे में समझने के लिए आवश्यक है। अपना वीडियो बनाते और अपलोड करते समय कृपया निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
ये प्रतिबंध सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी व्यक्ति या संस्था आपकी एंट्री (वीडियो के किसी भी भाग सहित) को चुनौती नहीं दे सकती क्योंकि वे आपके द्वारा उपयोग किए गए किसी भी एलिमेंट के मूल स्वामी हैं।
इंट्रीज़ आमतौर पर तब अयोग्य घोषित कर दी जाती हैं जब पैरामीटर्स पूरे नहीं किये गए हो, नवाचार कि कार्यशील प्रोटोटाइप नहीं हो (न्यूनतम स्तर पर भी), केटेगरी में मेल न हो, या अगर अपलोड किए गए दस्तावेज़ या/और वीडियो सभी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं।
एंट्री भेजकर, आवेदक अपरिवर्तनीय रूप से स्पौंसर को बिना शर्त और स्थायी अधिकार और अनुमति देता है कि वह आवेदक के वीडियो को रीप्रोड्यूस, एनकोड, स्टोर, कॉपी, ट्रांसमिट, पब्लिश, पोस्ट, ब्रॉडकास्ट, डिस्प्ले, सार्वजनिक रूप से पर्फोर्म, एडेप्ट, एग्ज़िबिट, एडिट और/या उपयोग या पुनः उपयोग कर सके (बिना किसी सीमा के कि कब या कितनी बार उपयोग किया गया), तथा उसमें शामिल रिकॉर्डिंग, लेकिन उस तक सीमित नहीं (प्रत्येक मामले में, स्पौंसर द्वारा अपने विवेकानुसार किसी भी तरह से प्रस्तुत या एडिटेड/परिवर्तित), साथ ही आवेदक के नाम और/या इस प्रतियोगिता में उसकी हिस्सेदारी के बारे में बयानों का उपयोग (आवेदक के नाम के साथ या उसके बिना) किसी भी या सभी मीडिया में समय या क्षेत्र की बंदिश के बिना, और आवेदक या किसी अन्य पक्ष से अतिरिक्त मुआवज़े या अनुमति के बिना।
आवेदक और टीम का प्रत्येक सदस्य इंटेलेक्चुअल प्रौपर्टी, प्राइवेसी/पब्लिसिटी राइट्स और अन्य कानूनी या नैतिक राइट्स का त्याग करता है जो स्पौंसर को वीडियो का उपयोग करने से रोक सकते हैं, और वीडियो या आवेदक की तस्वीर या बयानों के उपयोग के लिए स्पौंसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई या कोई दावा नहीं करने के लिए सहमत हैं।
निर्णायकों का एक योग्य पैनल सभी योग्य एंट्रीज़ का मूल्यांकन करेगा। सबसे अधिक स्कोर वाली एंट्रीज़ की ऑडिट की जाएगी। ऑडिट में योग्य पाई गई 30 से 35 एंट्रीज़ फ़िर फाइनल राउंड में पहुंचेंगी। सभी फ़ाइनलिस्ट्स को ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा।
आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स के लिए एक विस्तृत ऑडिट प्रक्रिया मानी जाती है।
ऑडिट के बाद चुनी गई 30 से 35 एंट्रीज़ को अपने-अपने सामाजिक नवाचारों को ज्यूरी के सामने प्रस्तुत करने के लिए बुलाया जाएगा। इन 30 से 35 एंट्रीज़ में से ज्यूरी फ़िर ग्रैंड प्राइज़ के लिए अपनी टॉप एंट्रीज़ को चुनेगी।
इस प्रतियोगिता के नियमों और शर्तों के मूल्यांकन, प्रशासन और/या व्याख्या से संबंधित सभी मामलों पर प्रायोजक के निर्णय अंतिम होंगे।
आरोहण अवार्ड्स कि कुल पुरस्कार राशि 2 करोड़ रुपये है, जिसमे से इन्फोसिस फाउंडेशन हरेक विजेता को 50 लाख रुपये तक का पुरस्कार देगी। विजेताओं को मेंटरशिप और इनक्यूबेशन भी प्रदान किया जाएगा।
कृपया ध्यान रहे कि टीम प्रतिनिधि निम्नलिखित के लिए ज़िम्मेदार होंगेः (1) पुरस्कार राशि पर देय सभी टैक्स, यदि कोई हो, और (2) टीम के अन्य सदस्यों के बीच जिस प्रकार से भी तय हुआ है, उसके अनुसार पुरस्कार राशी का वितरण। हमारा सुझाव है कि एंट्री भेजने से पहले ही टीम के सभी सदस्य पुरस्कार राशि वितरण के तरीके के बारे में सहमति कर लें। टीम के सदस्यों के बीच कोई विवाद होने पर स्पौंसर हस्तक्षेप नहीं करेगा, और टीम के सदस्यों के बीच पुरस्कार राशि का सही तरीके से वितरण सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी स्पौंसर नहीं लेता है। गैर सरकारी संगठनों (NGO) के मामले में, पुरस्कार राशि पर यदि कोई टैक्स देय है, तो 'प्रतिनिधि' उसके लिए ज़िम्मेदार होगा और यदि आवश्यक हो तो उसी NGO के सदस्यों के बीच पुरस्कार राशि वितरण करने के लिए भी वही ज़िम्मेदार होगा।
सभी अंतिम विजेताओं का निर्णय और उनके वेरिफिकेशन के बाद, विजेता एंट्रीज़ के नाम और आवेदकों के नाम (पहला नाम, अंतिम नाम, प्रारंभिक अक्षर, शहर और राज्य) इन्फोसिस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए जाएंगे तथा प्रेस रिलीज़ और सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किए जाएंगे।